FIR against 8 people including several professors
बिलासपुर। गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में छात्रों को कथित रूप से दबाव डालकर नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मामले में कोटा थाना पुलिस ने प्रोफेसर और छात्रों समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में कोतवाली सीएसपी आईपीएस अक्षय सबद्रा के नेतृत्व में जांच की गई। उन्होंने एसएसपी रजनेश सिंह को रिपोर्ट सौंपा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए कोटा थाना भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला –
आरोप है कि, NSS कैंप के दौरान 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई थी। कैंप में 159 छात्र थे, इनमें 4 ही मुस्लिम थे। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर बवाल किया था। इसके साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।
छात्रों ने आरोप लगाया कि, उनको मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट कराने के लिए यह तरीका अपनाया गया था। इस बहाने उनका ब्रेन वॉश भी किया गया। छात्रों के मुताबिक, विरोध करने पर उन्हें धमकी और सर्टिफिकेट नहीं देने की चेतावनी भी दी गई।
छात्रों ने बताया कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कैंप लगा था, वहीं नमाज पढ़वाई गई थी।
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब एनएसएस कैंप में रोज सुबह योग क्लास लगाई जाती था, तब वहां हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता था। छात्रों ने नमाज पढ़ने का विरोध भी किया। लेकिन, प्रोग्राम ऑफिसर और कोआर्डिनेटर उन्हें डराते-धमकाते रहे और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही सर्टिफिकेट नहीं देने की चेतावनी देते रहे।
छात्रों ने बताया कि बाकी दिनों की तरह एनएसएस कैंप में सुबह 6:15 से 7:00 बजे योग करने छात्र एकत्रित हुए, जिसमें कुल 159 छात्र कैंप में थे। इसमें 4 छात्र मुस्लिम थे। 31 मार्च को मुसलमानों का त्योहार ईद उल फितर था अचानक से कोऑर्डिनेटर ने चारों मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाया। बाकी छात्रों को मुस्लिम छात्रों की तरह मंच पर नमाज अदा करने की प्रक्रिया को दोहराने और सीखने का आदेश दिया।
पुलिस की मीडिया प्रभारी और CSP रश्मित कौर चावला ने कहा कि, NSS कैम्प में शामिल छात्रों के आवेदन पर जांच की गई। जिसमें छात्रों ने शिविर में नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात कही है।
उनके बयान के आधार पर NSS कोआर्डिनेटर प्रो.दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। केस में घटनास्थल कोटा थाना क्षेत्र बताया गया है। लिहाजा, मामले की जांच के लिए केस डायरी कोटा थाना भेजी गई है।