भिलाई स्टील प्लांट के शिफ्ट इंचार्ज समेत 4 के खिलाफ FIR: हादसे के बाद ठहराया गया जिम्मेदार

भिलाई। माह भर पहले काम के दौरान बीएसपी में ठेका श्रमिक की हादसे में मौत होने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया है। जिसमे शिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र कुमार साहू, सहायक शिफ्ट इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह, क्रेन महेश देवांगन, डंपर चालक नम्मू निर्मलकर शामिल है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 287,304 ए,34 के तहत कार्रवाई की है।

भट्टी पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को मकान नं. 114 दुर्गा मंदिर के पास जोन 3 वार्ड नं 35 खुर्सीपार निवासी केवल 55 वर्ष बीएसपी प्लांट में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहा था।

इस दौरान ट्रक क्रमांक CG07 CA 2979 के चालक नम्मू निर्मलकर ने अपने वाहन को SMS-3 कनवटर 2 के साईड मे ले जाकर खडा कर दिया था। उसी समय सेमिपोर्टल क्रेन 1 के चालक महेश देवांगन के द्वारा सेमिपोर्टल क्रेन 1 को पीछे से रिवर्स कर चालाते हुए खडी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया।

जिससे ट्रक घसिटते हुए हैच होल मे लटक गया। ट्रक मे पीछे बैठे केवल ट्रक से नीचे जमीन पर गिरने से गंभीर चोट आई। तुरंत केवल को ईलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई ले जाया गया।

जहां डॉक्टर के द्वारा चेक करने पर मौत होना बताया। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया। थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि चार के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।

Exit mobile version