Bhilai Times

अजब-गजब मामला: CM का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR, वायरल हुआ VIDEO, देखिए

अजब-गजब मामला: CM का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR, वायरल हुआ VIDEO, देखिए

FIR against dog for tearing CM’s poster

मल्टीमीडिया डेस्क। आंध्र प्रदेश से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया। शिकायत के मुताबिक एक दीवार पर लगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को इस कुत्ते ने फाड़ दिया। जिसके बाद विजयवाड़ा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

आंध्र प्रदेश में जगह-जगह मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पोस्टर लगे थे। ऐसे ही एक पोस्टर को कुत्ते ने फाड़ डाला। इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर पुलिस से कुत्ते की शिकायत कर डाली। कुत्ते के खिलाफ शिकायत विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की महिला कार्यकर्ता ने की है। इस कार्यकर्ता का नाम दसारी उदयश्री बताया जा रहा है।

सीएम जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ शिकायत
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को फाड़ने के लिए एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत कटाक्ष के तौर पर लिखी गई है जिसे एक तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में दायर की है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है और कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन लोगों ने कुत्ते को उकसाया और जो अब वायरल वीडियो क्लिप प्रसारित कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उदयश्री ने कहा कि कुत्ते ने राज्य के 6 करोड़ लोगों को चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से कुत्ते और उसके पीछे के लोगों को अरेस्ट करने की मांग की है जिन्होंने हमारे सीएम का अपमान किया। कई टीडीपी समर्थकों ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है।

FIR दर्ज नहीं की गई- विजयवाड़ा सीपी
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जगन मोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान है लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता भी उनका अपमान कर रहा है। गौरतलब है कि पोस्टर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ‘जगन्नान मां भविष्यथू’ को लेकर था जिसका अर्थ होता है कि जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं। विजयवाड़ा के सीपी कांति राणा टाटा ने कहा, “TDP सदस्यों ने वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज की है। यह वीडियो सिर्फ सीएम को बदनाम करने के लिए है और शिकायत का कोई आधार नहीं है। इस संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।”


Related Articles