अजब-गजब मामला: CM का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR, वायरल हुआ VIDEO, देखिए

FIR against dog for tearing CM’s poster

मल्टीमीडिया डेस्क। आंध्र प्रदेश से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया। शिकायत के मुताबिक एक दीवार पर लगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को इस कुत्ते ने फाड़ दिया। जिसके बाद विजयवाड़ा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

आंध्र प्रदेश में जगह-जगह मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पोस्टर लगे थे। ऐसे ही एक पोस्टर को कुत्ते ने फाड़ डाला। इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर पुलिस से कुत्ते की शिकायत कर डाली। कुत्ते के खिलाफ शिकायत विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की महिला कार्यकर्ता ने की है। इस कार्यकर्ता का नाम दसारी उदयश्री बताया जा रहा है।

सीएम जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ शिकायत
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को फाड़ने के लिए एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत कटाक्ष के तौर पर लिखी गई है जिसे एक तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में दायर की है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है और कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन लोगों ने कुत्ते को उकसाया और जो अब वायरल वीडियो क्लिप प्रसारित कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उदयश्री ने कहा कि कुत्ते ने राज्य के 6 करोड़ लोगों को चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से कुत्ते और उसके पीछे के लोगों को अरेस्ट करने की मांग की है जिन्होंने हमारे सीएम का अपमान किया। कई टीडीपी समर्थकों ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है।

FIR दर्ज नहीं की गई- विजयवाड़ा सीपी
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जगन मोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान है लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता भी उनका अपमान कर रहा है। गौरतलब है कि पोस्टर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ‘जगन्नान मां भविष्यथू’ को लेकर था जिसका अर्थ होता है कि जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं। विजयवाड़ा के सीपी कांति राणा टाटा ने कहा, “TDP सदस्यों ने वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज की है। यह वीडियो सिर्फ सीएम को बदनाम करने के लिए है और शिकायत का कोई आधार नहीं है। इस संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...

CG विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से: सदन...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर विधानसभा में चर्चा का...