भिलाई में नया टाइप बैंकिंग फ्रॉड: YES बैंक मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ FIR…नए एकाउंट खुलवाने वाले कस्टमर इसे जरूर पढ़ें, इस केस में आपको मिलेगी एक सबक

भिलाई। इन दिनों बैंकिंग फ्रॉड के किस्से कॉमन हो गए है। वो चाहे नेशनल लेवल पर हो या फिर लोकल लेवल पर। लोगों से अलग-अलग टाइप के फ्रॉड हो रहे हैं। लोग ज्यादा पैसे की चाहत में इसके शिकार भी हो जा रहे हैं।

– ताजा मामला सुपेला इलाके का है।
– YES बैंक से ये मामला जुड़ा हुआ है।
– सुपेला पुलिस ने YES बैंक के मैनेजर समेत स्टाफ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।

विस्तार से बताते हैं पूरा माजरा क्या है…
– YES बैंक में खाता खोलकर मैनेजर समेत स्टाफ ने खाते से रुपए ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आया है।
– इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने मैनेजर समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 417, 34 के तहत अपराध कायम किया है।

– सुपेला पुलिस ने बताया कि शंतिनगर निवासी हरिकांत द्विवेदी उतई आईडीएफसी बैंक में एमआरओ पद पर है।
– उसने शिकायत किया है कि 4 वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती हाउसिंग बोर्ड निवासी साहिल महिलांगे से हुई।

– एक माह पूर्व उसने बताया कि YES बैंक सुपेला में मैनेजर से पहचान है।
– मैनेजर मेडम को यश बैंक में खाता खोलवाने का टारगेट मिला है।
– उसने पीड़ित को YES बैंक में खाता खोलवाने को कहा।
– मार्च क्लोजिंग के बाद एकाउंट को बंद कराने का झांसा दिया।

– पीड़ित झांसे में आकर यस बैंक मैनेजर से मिला और उसके कहने पर जरुरी दस्तावेज और मोबाइल नम्बर दिया।
– मैनेजर ने हरिकांत से कहा कि उक्त मोबाइल किसी और एकाउंट से जुड़ा तो नहीं है।
– हरिकांत ने उन्हें बताया कि यह नम्बर एसबीआई और बंधन बैक से जुड़ा है।

– मैनेजर ने दूसरा मोबाइल नम्बर का डिमांड किया।
– लेकिन हरिकांत ने उसे नया मोबाइल नम्बर नहीं दिया।
– इसके बाद भी मैनेजर ने YES बैंक नेहरु नगर सुपेला में एकाउंट खोल दिया।


– इसके बाद मैनेजर ने पीड़ित से ई-मेल आईडी मांगा।
– तब पीड़ित ने उसे दिया और शांत बैठ गया।

– कुछ दिनों बाद पीड़ित के मेल पर लगातार मैसेज आ रहे हैं।
– जिसमें बताया जा रहा है कि उसके एकाउंट से भारी- भरकम ट्रांजेक्शन हो रहे हैं।
– तब घटना के बारे में पीड़ित को पता चल पाया।
– फिलहाल कितने का लेनदेन हुआ इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version