पाटन। उत्तर पाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज मोनू साहू पर मारपीट के मामले में अमलेश्वर थाना में अपराध दर्ज हुआ है। उन पर 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मोनू साहू ने आरोप लगाया है कि पुलिस एकपक्षिय कार्रवाई कर रही है। उनके द्वारा भी शिकायत की जा रही है पर उनकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है।
पूरे मामले में बारे में जो बातें बताई जा रही है उसके अनुसार अमलेश्वर के वुड आइलैंड कॉलोनी में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद कॉलोनी में बाहर के चार-पांच युवा प्रवेश कर जिला पंचायत सदस्य का कॉलर पकड़ लिया।
इसके बाद उसके साथ हाथापाई करने लगे। दोनों पक्ष में मारपीट हुआ। जिसमें पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी को जमकर चोटें आई। जिसे रात में ही अस्पताल में दाखिल किया।
राजधानी के पत्रकारों ने दबाव बनाया, तब जाकर अमलेश्वर थाने की पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खैर मामला की पूरी जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा। घयाल पत्रकार का इलाज चल रहा है और मोनू साहू को अमलेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देर रात आई थी हमले की खबर
पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पर जानलेवा हमला देर रात को हुआ। धीरेंद्र को रायपुरा जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना कल रायपुर के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी।
पत्रकारों ने सोशल मीडिया में यह भी लिखा है कि अमलेश्वर क्षेत्र के कुछेक भाजपा नेता पर हमला का आरोप लगा है। आपस में विवाद हो रहा था। वहां बचाने के लिए पत्रकार धीरेंद्र पहुंचे। विवाद धीरेंद्र के साथ होने लगा और मारपीट हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने पत्रकार धीरेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। फेसबुक में फोटो पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वैभव बेमेतरिहा ने लिखा है कि,- पत्रकार साथी धीरेंद्र गिरी गोस्वामी अमलेश्वर में जानलेवा हमला, रायपुरा जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती…हमलावर भाजपा नेता बताया जा रहा है।
अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने भिलाई TIMES को बताया था कि, वुडलैंड कॉलोनी में राव परिवार में पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पहुंचे थे। राव परिवार में बच्चे को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ।
पत्रकार धीरेंद्र राव परिवार में पहुंचे थे। विवाद होते देख उन्होंने बीच-बचाव किया। लेकिन हमला करने वालों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। धीरेंद्र को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।