कंपनी में मशीन चला रहे कर्मी की मौत: दुर्ग पुलिस ने कंपनी के मालिक और मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया केस

भिलाई। कंपनी स्टील प्लेट कटिंग करते समय श्रमिक हादसे का शिकार हो गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी मैनेजर और मालिक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 287, 304 ए के तहत कार्रवाई की गई है।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि ग्राम ढाबा कुम्हारी निवासी ओमप्रकाश चक्रधारी 22 वर्ष गुरूनानक एग्रीकल्चर कंपनी ग्राम कंडरका में लेजर मशीन चलाने का काम करता था। इस दौरान 20 जुलाई को काम के दौरान ओमप्रकाश लेजर मशीन से स्टील कटिंग करते समय चपेट में आ गया।

घटना में शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पया गया कि गुरूनानक एग्रीकल्चर कंपनी ग्राम कंडरका में श्रमिक को लेजर मशीन चलाने का कोई अनुभव नही था न ही कोई ट्रेनिंग नही बल्कि सुरक्षा के लिए सेफ्टी ट्रेनिंग, उपकरण, हेलमेट, दस्ताना, बुट तक की सुविधा नही दी गई। इस कारण कार्य के दौरान मशीन की चपेट में श्रमिक ओमप्रकाश चक्रधारी चपेट में आया। पुलिस ने कंपनी मालिक हरजीत सिंह और मैंनेजर अमर सिंह के द्वारा लापरवाही बरता गया।

Exit mobile version