BSP क्वार्टर में लगी आग, पांच गाड़ियां जलकर खाक, बिल्डिंग में फंसी मां-बेटियाें को सुरक्षा कर्मियों ने निकाला बाहर

भिलाई। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 में सड़क 16 ब्लॉक 62GH में शनिवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। 5 स्कूटी और बाइक चलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी की दमकल टीम मौके पर पहुंची। फायर सुरक्षा कर्मियों ने पहले बिल्डिंग में फंसी दो लड़कियां और उनकी मां को निकाला। इसके बाद आग पर काबू पाया।

सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि 2 नवंबर की सुबह 5.49 बजे उनके पास आग लगने की सूचना आई थी। वो अपनी टीम के साथ तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर सेक्टर 2 पहुंची। उन्होंने देखा कि उस ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे है। मकान में घुसने के लिए जो सीढ़ी बनी थी, उसी के पास वहां के रहवासियों ने अपनी बाइक और स्कूटी खड़ी की थी, जो आग से जल रही थीं।

फायर ब्रिगेड की टीम ने लेडर (एल्युमिनियम सीढ़ी) लगाकर पीछे से बिल्डिंग में प्रवेश किया और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के दौरान सभी रहवासी तो नीचे उतर गए थे, लेकिन ऊपर की मंजिल में मुन्नी देवी नाम की महिला और उनकी 15 व 18 साल की दो लड़कियां ऊपर ही फंसी रह गईं। अग्नि शमन कर्मियों ने तुरंत लेडर लगाया। उसकी मदद से ऊपर मंजिल में पहुंचे और एक एक कर दोनों बेटियों और उनकी मां को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाला।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट से लगी है। वहां के रहने वाले सभी लोग वहीं सीढ़ी के पास ही अपनी बाइक और स्कूटी को खड़ा करते थे इसलिए आग आसानी से गाड़ियों तक पहुंची। वहीं लोगों का आरोप है कि ये किसी की शरारत है। भट्टी थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Exit mobile version