भिलाई नगर स्टेशन में खड़ी ट्रैन में लगी आग: कोयले से लोडेड थी मालगाड़ी… फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते पाया काबू, बड़ा हादसा टला

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कोयले से भरी खड़ी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कोयला से भरी बोगी में लगी आग को बड़ी सावधानी से काबू में पाया। इस दौरान उनको हाई टेंशन तार से खुद का बचाव करते हुए ये चुनौतीपूर्ण कार्य करना पड़ा। एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया और आग को दूसरी बोगी में बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अभी तक आग लगने की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह जानकारी जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने दी है। मौके पर अग्निशमन कर्मी- भगवती बंजारे, योगेश्वर साहू, नितिन रामटेके, शारदा प्रसाद और जागेन्द्र मार्कण्डे ने मोर्चा संभाला। आग लगने की स्थिति में आप अग्निशमन कार्यालय के नंबर 0788-2320120 पर संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version