नारायणपुर। नारायणपुर जिले के कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित मानसरोवर बिग बाजार कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से 4 मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर हुई खाक हो गई। करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है। मानसरोवर कपड़े के दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही नगर सेना अग्निशमन दल को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया तथा लगभग 6 घण्टे की कड़ी मेहनत से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा मोचन बल नगर सेना एवं आम जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
नगर सेना सेनानी ने बताया कि 3 दिवस पूर्व मानसरोवर प्रतिष्ठान का फायर सेफ्टी चेक किया गया था, सम्बंधित प्रतिष्ठान के संचालक को प्रतिष्ठान में फायर सेफ्टी सामग्री लगाने समझाईस भी दी गयी थी।
आज दोपहर करीब 1 बजे प्रतिष्ठान में आग लगी किंतु प्रतिष्ठान में आग बुझाने कोई सामग्री नही थी, जिसके कारण यह आग और ज्यादा फैल गयी। प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों के बताए अनुसार 1 व्यक्ति के फसने की सूचना दी गयी, पूछने पर कर्मचारियों द्वारा प्रथम तल के बाथरूम में फंसे होने की बात कही। बचाव दल द्वारा तुरन्त पीछे की दीवाल तोड़कर प्रथम तल के बाथरूम की जांच की गई, वहाँ कोई नही मिला।
आग बुझाने तक पूरा प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर मौजूद रहा। आग एवं भीड़ को काबू करने कलेक्टर-एसपी घटना स्थल पर 4 घण्टे तक मौजूद थे। आग को जल्दी काबू करने दूसरे जिलों से भी दल बुलाया गया।