CG – आग पर एक्शन: विद्युत सब स्टेशन में लगी थी आग… ईई गुंजन का हुआ ट्रांसफर, स्टोर कीपर सस्पेंड… कई बिंदुओं पर की जा रही जांच

CG

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई थी। इस मामले में एक्शन लेते हुए स्टोर प्रभारी ईई गुंजन शर्मा का तबादला रायपुर कर दिया गया हैं। वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय सारंगढ़ रहेगा।

यह घटना 17 मार्च की सुबह हुई, जब लगभग 300 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए थे, जिससे करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ। घटना के बाद रायपुर, बिलासपुर के अधिकारियों की जांच टीम घटित की गई। टीम रायगढ़ पहुंचकर जांच शुरू की और मौके का मुआयना किया।

इसके बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी की गई। जहां प्रारंभिक तौर पर जांच प्रभावित न हो, इसके लिए ईई का ट्रांसफर और स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है।

Exit mobile version