भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में शनिवार को अग्निशमन यंत्र का प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में अग्निशमन यंत्र के बारे में सारी जानकारी विस्तृत रूप से टीचर्स को प्रदान की गई। इस आयोजन में सर्वप्रथम अग्निशमन यंत्र के महत्व के बारे में बताया गया। जिसमें यह कहा गया कि यह यंत्र न केवल अग्नि को काबू करने में उपयोगी है बल्कि आकस्मिक घटना के लिए भी कारगर है। मधुमक्खी के हमले से भी यह रक्षा करता है तथा तड़ित चालक के रूप में भी यह काफी सराहनीय भूमिका निभाता है। इसमें उपस्थित गैस हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है जबकि हमें मुसीबत से छुटकारा दिला देती है। टीचर्स को अग्निशमन यंत्र चलाने का तरीका, उसे संभाल कर कैसे रखा जाए एवं उसे रिफिल कब करवाना है आदि जानकारी दी गई। इस दौर में अपनी एवं अपने आसपास के परिवेश की सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र काफी अच्छा विकल्प है।
