दुर्ग में बड़ी आगजनी की घटना टली: इस इलाके के तीन किसानों के खेत में लगी आग… फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों के मशक्कत के बाद पाया काबू

दुर्ग। दुर्ग जिले में आगजनी का मामला सामने आया है। दरहसल 3 किसानों के खेत में आग लगी है। ये घटना ग्राम जेवरा सिरसा की बताई जा रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, ग्राम -जेवरा सिरसा में प्रशांत गौतम एवं तीन किसानों के खेत पर रखे धान पैरा ,लकड़ीयो और खलिहान में आग लगी और गाँव बस्ती की ओर आग लगने का खतरा बढ़ गया। जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत मौके पर रवाना किया गया।

वहां पहुंचकर आग को अग्निशमन कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जिससे भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया। एक अच्छी टीम बनाकर आग को समय पर काबू किया गया। स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ। टीम में शिफ्ट प्रभारी महेंद्र चंदेल, फायरमेन अवतार सिंह, नगर सैनिक जवान रमेश कुमार, राजु लाल और योगेश्वर शामिल थे।

किसी भी प्रकार की आगज़नी घटना होने पर तुरंत 112 डायल करें।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग कार्यालय नंबर 0788-2320120