रिसाली सेक्टर में घर के बाहर खड़ी बाइक और एक्टिवा में बदमाशों ने लगाई आग…

भिलाई। घर में खड़ी बाइक को अज्ञात ने आग के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 435 के तहत जुर्म दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर निवासी जी.नरेश केनरा बैंक सुपेला में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है। 9 अक्टूबर को अपनी बाइक और एक्टीवा वाहन को घर के भीतर बाउड्रीवाल शेड के भीतर खड़ा किया था। रात 12.30 बजे वाहनों में आग लगाकर फरार हो गया। घटना में दोनों वाहन पूरी तरह जल गए। पुलिस आसपास के लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है।