भिलाई। दुर्ग शहर के गंजपारा की चार दुकानों में आग लग गई। घटना तड़के 4 बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार करीब गंजपारा में निगम कॉम्पलेक्स में चार दुकानों में जबर्दस्त आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पांच वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पांच घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। विधायक अरुण वोरा को खबर मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मौके पर एल्डरमेन राजेश शर्मा, चेंबर आफ कामर्स के प्रहलाद रुंगटा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आग लगने की खबर फैलने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड वाहनों से आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई। इधर, विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि दिवाली के दौरान शहर में अग्नि दुर्घटना सहित नागरिकों की सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
विद्युत कंपनी के अधिकारी ओवरलोडिंग की समस्या सहित ट्रांसफार्मर के रखरखाव पर ध्यान दें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो सके। वोरा ने व्यवसाइयों से भी अपील की है कि वे अपने निजी बिजली कनेक्शन की जांच कराएं और तार पुराने होने या लूज कनेक्शन जैसे सभी कारणों को दूर करें ताकि शार्ट सर्किट से अग्नि दुर्घटना न हो सके। उन्होंने सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी एहतियात बरतने और अलर्ट होकर कार्य करने कहा है।