भिलाई। भिलाई में जिओ द्वारा फायर सेफ्टी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसकी सलाम मिश्रा ने संभाली। इस अभियान के तहत आग लगने की स्थिति में हालातों को कैसे काबू में लाया जाए और ऐसे स्थिति उत्पन्न ना हो उसके लिए क्या सावधानी बढ़ते जाएं इसके बारे में स्टाफ को जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य तौर पर शलभ मिश्रा, मितान मंडल, प्रवेश चौकिकार, अनूप तिवारी, अजय वर्मा और अजय मौर्या उपस्थित थे।