भिलाई में गौमांस बिक्री मामले में पहली गिरफ्तारी: पुलिस ने जांच के बाद गौमांस बेचने वाले को दबोचा… 40 किलो बीफ और कई धड़ भी मिले थे; एक आरोपी फरार

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने गौमांस बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें पिछले दिनों सुपेला कृष्णा नगर में गौमांस बेचने का मामला सामने आया था। जिसमें बजरंग दल के लोगों ने मामले का स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। दुर्ग पुलिस की सुपेला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान 25 वर्षीय राज सोनी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 325,3(5) और छत्तीसगढ़ कृषिक परिरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी 2025 को एक मामल दर्ज किया गया जिसमें, जिसके अनुसार कृष्णा नगर हडडी गोदाम में गौमांस बिक्री हो रहा है। इस सूचना पर मौके पर जाकर आरोपी राज सोनी उर्फ राजेश के मकान से करीब दस किलो गौमांस और दुसरे मकान से तीस किलो गौंमांस और पांच नग सिर तथा एक नग पैर का हडडी व अब्बास कुरैशी के गोदाम से दस नग गौ खाल को जब्त कर मामला दर्ज किया गया।

दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में ASP सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी एवं सक्रियता का परिचय देते हुये आरोपी राज सोनी पिता धरम सोनी उम्र 25 साल निवासी कृष्णा नगर हडडी गोदाम के पास सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को 22 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी अब्बास कुरैशी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अमरदास गंगेले, आरक्षक सुर्यप्रताप सिंह, आरक्षक दुर्गेश राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version