भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की वेबसाइट पर जाकर जमा हो रही राशि देखना फिलहाल किसी चुनौति से कम नहीं है। कभी वेबसाइट स्लो तो कभी बहुत रश होने से सामान्य व्यक्ति खुद को बेहद परेशान महसूस करता है। इस दिक्कत को दूर करने रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज आर-1 के टेक्नोक्रेट्स ने ईपीएफ विभाग के लिए एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जिसमें सिर्फ साइन-इन करने की जरूरत होगी, यह ऐप एक क्लिक में इम्पलॉई और इम्पलॉयर दोनों के माध्यम से जमा हो रही राशि चंद सेकंड में सामने रख देगा।
यही नहीं ऐप की मदद से ही ईपीएफ की राशि विड्राल कर सकेंगे। इस ऐप को स्टूडेंट्स ने आईआईटी धनबाद में हुई स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के मंच पर पेश किया जिसे परखने के बाद पीएफ ने इसे सटीक पाया। रूंगटा आर-1 की टीम को हैकॉथान में आई 23 टीमों क बीच एक लाख रुपए प्रथम पुरस्कार दिया गया। अब यह ऐप आगे विभागीय टेस्टिंग के लिए जाएगा। स्टूडेंट्स ने बताया कि मोबाइल में ऐप रहने पर जब संस्थान अपना कॉन्ट्रीब्यूशन पीएफ खाते में जमा करेगी, इस बारे में ऐप का पॉपअप फीचर कर्मचारी को जानकारी देता रहेगा।
इनको होगा फायदा
स्टूडेंट्स ने बताया कि हैकाथॉन में उन्हें कहा कि ईपीएफ के लिए ऐसा ऐप तैयार करना है, जिसे कम पढ़ा-लिखा कर्मी भी आसानी से चला सके। इस प्रॉब्लम स्टेटमेंट को रूंगटा ग्रुप के स्टूडेंट्स तीन दिनों की लगातार सॉफ्टवेयर कोडिंग करने के बाद तैयार कर दिया। इस वक्त ईपीएफ विभाग के आला अधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होंने डाटा फीड करके इसका परीक्षण भी किया।
स्टूडेंट्स की हुई सराहना
दोनों प्रोजेक्ट के ऐप डिज़ाइन में हर्ष वर्धन, अदिति शर्मा,साक्षी,अमन कुमार, सुदर्शन, विशेष आनंद, आदित्य रुंगटा, शुभम सागर, आदर्श रघुवंशी, आंचल त्रिपाठी, कुमार आदित्य और सागर की सराहना की गई।
ऐप से रेगुलेट होगा हेल्थ सिस्टम
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 5 आइडिया सलेक्ट हुए। इसमें से एक सॉल्युशन रूंगटा आर-1 की टीम को दिया गया। इस टीम ने प्राइवेट हेल्थ सेक्टर को रेगुलेट करने ऐप बनाया जिसकी मदद से इमरजेंसी के दौरान अस्पतालों की सभी जानकारी बेड, डॉक्टर की मौजूदगी, वेंटीलेटर जैसा सबकुछ जानकारियां मिल जाएंगी। रूंगटा टेक्नोक्रेट्स टीम ने यहां भी कोडिंग में महारत दिखाई और प्रथम पुरस्कार के साथ शील्ड और एक लाख रुपए का ईनाम अपने नाम कर लिया। इनको कंप्यूटर साइंस विभाग की फैकल्टी डॉ. अजय कुशवाहा, डॉ. हुमा खान ने मार्गदर्शन दिया। स्टूडेंंट्स की इस कामयाबी पर संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।