रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थिति मैट्स विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पांच छात्रों को 10वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2024 में प्रतिष्ठित मीडिया कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए चुना गया है। यह सम्मेलन 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा, जहां देश भर के इनोवेटर्स और छात्र नेता विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मीडिया के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त करेंगे।

जो छात्र इस कार्यक्रम में मैट्स विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे, वे हैं: राधिका साहू, दिशा एस माधवन, सोनम साहू, मनीषा परिदा और जॉर्ज होरो। इन छात्रों को शीर्ष मीडिया पेशेवरों, वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों से मिलने का अवसर मिलेगा, साथ ही वे भारत भर से उभरते अनुसंधान और विकास के अनुभव से परिचित होंगे। अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ. रंजना दास सर्खेल ने कहा, “हम इन प्रतिभाशाली छात्रों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुने जाने पर बधाई देते हैं। यह अवसर उन्हें अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और विज्ञान संचार के नए दृष्टिकोण को सामने लाने का एक बेहतरीन मौका देगा।”
सहायक प्रोफेसर और समन्वयक सुश्री रुखसार परवीन ने कहा, “हम इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। यह एक अविश्वसनीय सम्मान है, और हमें यह मौका मिलेगा विज्ञान और मीडिया के योगदान को समझने का।” मैट्स विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रों के बीच वैज्ञानिक संवाद को बढ़ावा देने और उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन में इन पांच छात्रों की भागीदारी विश्वविद्यालय के विज्ञान संचार में भविष्य को बढ़ावा देने के प्रयासों का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला IISF, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को उजागर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जहां छात्र, शोधकर्ता और पेशेवर एक साथ आते हैं। चांसलर गजराज पगारिया, वाइस चांसलर डॉ. केपी यादव, प्रो वीसी डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बधाई दी।