मरोदा में लोक कला महोत्सव के तीसरे दिन शामिल हुईं पद्मविभूषण तीजन बाई: दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव ने स्टेज से ट्रैफिक जागरूकता का संदेश…प्रदेशभर के प्रख्यात कलाकारों ने की शिरकत

भिलाई। मरोदा में आयोजित माँ कल्याणी लोक कला महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पद्मविभूषण तीजन बाई और डॉ अभिषेक पल्लव,उपस्तिथि रहे साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से पद्मश्री राधेश्याम बारले, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भरतरी गायकी अमृता बारले, रजनी रजक, छालीवुड कलाकार राजनिस झांझी, अनुपमा सोनी, पुन्नू यादव, रामचंद्र सर्पे, प्रभंजय चतुर्वेदी को लोक साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने स्टेज से लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जरूरी जानकारी दी। एसपी ने बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की। वहीं कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाने का भी निवेदन किया। दुर्ग एसपी ने सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया। इस दौरान आयोजन समिति के संयोजक शैलेंद्र शेंडे , रमेश वर्मा, चोवा निषाद , प्रमोद साहू, कोमल साहू उपस्तिथ रहे।

Exit mobile version