छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग का सर्वर तीन दिन रहेगा बाधित: डाटाबेस ट्रांसफर का किया जाएगा काम… दुकानों से राशन मिलेगा या नहीं? वितरण पोर्टल को लेकर विभाग ने दी यह जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग का सर्वर तीन दिनों के लिए बाधित रहेगा, परन्तु राहत की बात ये है कि, खाद्यान्न वितरण पोर्टल को छोड़कर विभागीय सर्वर ही बाधित रहेगा। जिस वजह राशन वितरण में कोई रुकावट नहीं आएगा विभागीय आनलाइन कार्रवाई राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें विभागीय डाटाबेस को स्थानांतरित करने की कार्यवाही 01 जुलाई से 03 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। विभाग द्वारा एसीडी सर्वर में समय-समय पर ऑनलाईन जानकारी अपडेट की जाती है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में समस्त विभागीय ऑनलाईन कार्यवाही (खाद्यान्न वितरण पोर्टल को छोड़कर) राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। एसडीसी सर्वर में समय-समय पर दर्ज की जा रही समस्याओं के निराकरण हेतु नवीन क्लाउड सर्वर एनआईसी के माध्यम से किया जाता है।

Exit mobile version