भिलाई। संडे मार्केट को खाली कराने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती के बाद सड़क में लगाकर दुकान चला रहे व्यापारियों को हटाया गया। इस दौरान सीएसपी आरके जोशी, कौशलेंद्र देव पटेल, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, संजय पुंढीर और सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, छावनी विशाल सोन, खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा, जामुल गौरव पाण्डेय, ट्रैफिक निरीक्षक विजय ठाकुर समेत पुलिस लाइन और थाने का स्टाफ कुल 50 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पुलिस कर्मी सुबह 4 बजे से सुपेला स्थित संडे मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था को अपडेट करने में लगे रहे। निगम का अमला रविवार की सुबह सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को खाली कराया। इसमें किसी भी प्रकार का विवाद की स्थिति निर्मित ना हो उसके लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।
कलेक्टर और पुलिस का सहयोग रहा:-
जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के निरंतर प्रयास से संडे बाजार नगर निगम कलेक्टर पुलिस प्रशासन के सहयोग से फिर से व्यवस्थित किया गया। शारदा ने बताया कि 4 वर्षों पश्चात फिर से सन्डे मार्केट की वही दशा होने से आने जाने में लोगो को दिक्कत हो रही थी।
व्यवस्थित करने के लिए वर्तमान में कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। संडे बाजार के कारण यहां से एंबुलेंस, फायर विकेट का निकाल पाना असंभव हो गया था। इसे फिर से व्यवस्थित किया गया।
जनहित संघर्ष समिति ने मांग की है कि बाजार इसी तरह व्यवस्थित रहना चाहिए जिससे हजारों लोग जो आवागमन करते हैं। उनको आवागमन में असुविधा ना हो जनता के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस शराब दुकान को भी दूसरे जगह व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
जिसके लिए आभार व्यक्त करने वालो में जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता, पार्षद महेश वर्मा, संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश प्रधान, मदन सेन प्रवीण पांडे युवा जागृति संगठन के संयोजक पारस जंघेल, निशू पांडे, राजेश सिंह, राजेश केसरवानी, बंटी नाहर, जेपी घनघोरकर, डॉ दिवाकर भारती, उमेश तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, नरेश गिरीश खापर्डे, रामअवतार जंघेल, खूबचंद साहू, नरेंद्र राजपूत, मानिक साहू, मुन्ना राजपूत ,गंगा राजपूत, भास्कर राव, हरिशंकर चतुर्वेदी, सौरभ गुप्ता शामिल है।