CG – एक्शन में फारेस्ट डिपार्टमेंट: सागौन की तस्करी करने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई… अलग-अलग तारीखों में पलंग, पल्ला,फर्नीचर सहित कई समान जब्त… 4 पकड़ाएं, कई फरार

गरियाबंद/धमतरी। छत्तीसगढ़ में सागौन की तस्करी करने वाले आरोपीयों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक, रायपुर छत्तीसगढ़, एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक, एवं क्षेत्रा संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर, वरुण जैन,उपनिदेेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में बीते 25 दिसंबर 2023 को गोपनीय सूचना मिला की वन परिक्षेत्र रिसगांव के चमेंदा गांव से लगे सागौन प्लानटेशन से उड़ीसा राज्य के 15 व्यक्तियों के द्वारा गिला सागौन वृक्षों की कटाई कर 15 नग सायकल में 15 नग सागौन स्लिपट ले जाने वाले है। सूचना के अनुसार वन परिक्षेत्र रिसगांव के वन अमलों के द्वारा मौके का घेरा बंदी किया गया। 1 आरोपी पकड़ में आया और बाकी 14 आरोपी मौके से फरार हो गये। मौके पर 15 सायकल एवं 15 नग लट्ठा को जप्त किया गया। इस कार्यवाही और फरार आरोपियों की पता साजी करने के लिए एन्टीपोंचिग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद को शामिल किया गया।

वहीं 26 दिसंबर को पकड़े गये आरोपी के कथन अनुसार उड़ीसा राज्य के ग्राम-कण्डेतरा के फरार आरोपी कुमला पिता तिहारू राम, भुनेश्वर पिता रमेश गोड़, के घर तलाशी लिया गया, आरोपी फरार थे और कृष्णा पिता बिसंबर के घर तलाशी लिया गया। जहां वृृहद मात्रा में फर्नीचर बनाने के समान सागौन पलंग, पल्ला, खुर्सी, जप्त किया गया। जप्ती नामा में अनंता पिता बिसंबर का हस्ताक्षर लिया गया। ग्राम राजपुर के फरार आरोपी मंगलु राम का पता साजी किया गया घर का तलाशी लिया गया। घर से 15 नग गिला सागौन का लट्ठा जप्त किया गया। उसके बाद रंजित पिता रति राम गोड़ के घर, बाड़ी का तलाशी लिया गया। बाड़ी में 4 नग सागौन लट्ठा एवं घर से 36 नग सागौन पल्ला, 6 नग साल की चैखट कडी जप्त किया गया। अनंता पिता बिसंबर को विस्तृत पुछताछ के लिए वन विश्राम गृह सांकरा छत्तीसगढ़ लाया गया। इस जप्ती की कार्यवाही के समय वन परिक्षेत्र रायघर उड़ीसा के वन विभाग के स्टाॅप उपस्थित थे।

वहीं 27 दिसंबर 2023 को प्रकरण से संबंधित फरार आरोपी 1. रंजीत पिता रति राम गोड़ 2. भुनेश्वर पिता रमेश गोड़ 3. सुदेलाल पिता सुकराम गोड़ को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा ग्राम रेगाभट्टी उड़ीसा से पकडकर वन विश्राम गृह सांकरा परिक्षेत्रा अधिकारी रिसगांव को सुपूर्द किया गया।

आरोपी अनंता पिता बिसंबर ग्राम कांडेतरा के कथन एवं उनके मोबाईल काल रिकार्ड अनुसार ग्राम सोनपुर उड़ीसा के टेपा (सुजीत मजुमदार ) और संतोष विश्वास को विगत 8-9 माह से वन परिक्षेत्र रिसगांव के चमेदा गांव से लगे सागौन प्लानटेशन से सागौन वृक्ष की कटाई कर स्लीपट बनाकर बेचते आ रहे है केे कथन अनुसार। बीते कल यानी 28 दिसंबर 2023 को वरूण जैन (भा.व.से.) उपनिदेेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन मंण्डलाधिकारी नवरंगपुर उड़ीसा के साथ चर्चा उपरांत छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के वनअधिकारी कर्मचारीयों का संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सोनपुर के टेपा (सुजीत मजुमदार)और संतोष विश्वास एवं अन्य आरोपी के घरों का तलाशी श्रीमती तनुजा परिक्षेत्र अधिकारी रायघर ने तलाशी वारंट जारी कर तलाशी लिया गया। संतोष विश्वास के घर से बनी फर्नीचर एवं पल्ला एवं लट्ठा कुल 20.995 बजि जप्त किया गया और अन्य घरों से कुल 3 मेटाडोर सागौन की लकड़ी, सागौन लकड़ी की बनी फर्नीचर, पल्ला, चिरान, लट्ठा, बरामद किया गया। जिसे उड़ीसा के वन कर्मचारी के द्वारा जप्ती किया गया। टेपा (सुजीत मजुमदार) और संतोष विश्वास अभी भी गिरफ्त से बाहर है। उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा सभी फरार आरोपियों की पता लगाया जा रहा है।

इस कार्यवाही मे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के एवं नरंगपुर वनमण्डल के समस्त वन कर्मचारी/अधिकारी और पुलिस विभाग गरियाबंद का योगदान रहा।

Exit mobile version