रायपुर। छग वन कर्मचारी संघ के प्रदेश के सभी जिला शाखा अध्यक्षों की निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह चुनाव तीन चरणों में अलग अलग जिलों में होगा। इसकी अधिसूचना प्रदेश अध्यक्ष अजीत दुबे ने जारी कर दिया है।
अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के समस्त जिला शाखा में मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 13.05.2025 को किया गया। जिला अध्यक्ष का निर्वाचन तीन चरणो में होगा। प्रथम चरण में कांकेर, बलरामपुर,. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, गरियाबंद, सुकमा,जशपुर जिले का चुनाव होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय में 01.06.2025 को आमसभा आयोजित कर नामांकन प्रकिया पूर्ण करने उपरान्त एक से अधिक प्रत्याशी होने की स्थिति में 08.06.2025 को मतदान किया जाएगा।

दूसरे चरण में दन्तेवाड़ा कोण्डागांव, नारायणपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, रायपुर , गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर , कवर्धा जिलो के जिला मुख्यालय में 15.06.2025 को आमसभा आयोजित कर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एक से अधिक प्रत्याशी होने की स्थिति में 22.06.2025 को मतदान किया जाएगा।
तीसरे चरण में रायगढ़, सारंगढ़, खैरागढ़, कोरबा, बिलासपुर, बालोद, धमतरी, जांजगीर चांपा में 29 जून को नामांकन की प्रक्रिया होगी और 6 जुलाई को मतदान होगा।