CSIT दुर्ग में स्टूडेंट्स एसोसिएशन एंड क्लब का गठन…टैलेंट निखारने काम करेगा क्लब, चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा बोले- इससे स्टूडेंट्स में आएगी बेस्ट लीडरशिप क्वालिटी

दुर्ग। दुर्ग जिले के छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (CSIT) में स्टूडेन्ट्स एसोसियेशन एंड क्लब का विधिवत गठन किया गया। कॉलेज में विद्यार्थियों का विभिन्न एसोसियेशन बनाया गया है, जिसके तहत विद्यार्थी एसोसियेशन में रहकर अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को निखार सकता है। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स हमेशा ही विद्यार्थियों को न केवल उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करता आ रहा है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा तत्पर रहता है।

छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएसआईटी सीएसआईपी के विद्यार्थीगण, विभागाध्यक्ष व्याख्यातागण, तथा अन्य स्टाफगण उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, दुर्ग के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आर्शिवचन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में एसोसियेशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिससे विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती हैं और उनका लीडरशिप क्वॉलिटी एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होता है।

इस कार्यक्रम में सीएसआईटी के प्रिंसिपल डॉ. संतोष कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, सीएसआईपी के प्रिंसिपल डॉ. अशोक थुलरू, सीएसएम के प्रिंसिपल डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, प्रो. राजेश कुमार (डीन प्रोजेक्ट एंड इनोवेशन) इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर प्रो. संजय कुमार सिंह (डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट एवं स्टूडेन्स् अफेयर्स) व्ही हेमंत कुमार असिस्टेंट टीपीओ एवं स्टूडेन्ट एसोसियेशन इंचार्ज उपस्थित रहे।

छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के स्टूडेन्ट्स एसोसियेशन एंड क्लब का पूर्ण विवरण निम्नानुसार है :-

(1) SEA इंजीनियरिंग स्टूडेन्ट्स ऑफ एसोसिएशन सीएसआईटी दुर्ग- प्रेसिडेन्ट पीयूष वर्मा, वाइस प्रेसिडेन्ट आर. तुषार, वाइस प्रेसिडेन्ट अजीत वर्मा, सेक्रेटरी हर्ष पुरोहित, ट्रेजर विकाश कुमार, शानु देशमुख, ज्वाइन्ट सेक्रेटरी समीक्षा प्रसाद कुमुदिनी साहू।

(2) म्यूजिक क्लब The Cyrus देवांश यादव सीएसई पांचवा सेमेस्टर, रक्षित यादव सीएसई पांचवा सेमेस्टर, अभिजीत पाण्डे बी. फार्मा तृतीय सेमेस्टर, सिद्वार्थ सोनी बी. फार्मा तृतीय सेमेस्टर, जयंत बोरई बीएससी कम्प्यूटर साईन्स द्वितीय वर्ष।

(3) RAW MEMBER (Automation Club) विकास कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, सरताज सिंग मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, यशवंत कुमार पाण्डेय मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, ऋषिकेश साहनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, आशिक राजा खान मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, अकरम अली इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर।

(4) SOCH SOCIAL MEDIA CLUB नुमेश कुमार साहू मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, पारितोष साहू, नैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, प्रिन्स साई (Head) सिविल इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, वृषांक आगशे कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर।

(5) The DRx Pharmacy Students Association of CSIP, Durg प्रेसिडेन्ट सयान्तन कुमार, वाईस – प्रेसिडेन्ट तन्नु प्रसाद, वाईस प्रेसिडेन्ट सिमरन यादव, ट्रेजरर यश देशमुख, सेक्रेटरी तानिया नूर ज्वाइन्ट सेक्रेटरी आशुतोष मिश्रा, ज्वाइन्ट सेक्रेटरी आसमी सोनी।

(6) 1-CLICK – यशवंत बेलगहे इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी सांतवा सेमेस्टर, गगन सुकतेल कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग सांतवा सेमेस्टर रोहित श्रीवास्तव कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग सांतवा सेमेस्टर, अंकित नायक कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग सांतवा सेमेस्टर, नमन खंडेलवाल कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग सांतवा सेमेस्टर तुषार यादव कम्प्यूटर साईन्स एंड इंजीनियरिंग सांतवा सेमेस्टर, सूरज हरमुख मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर ईश्वर साहू मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पांचवा सेमेस्टर, आदित्य सिंह ठाकुर डी. फार्मा चौथा सेमेस्टर।

Exit mobile version