अहिवारा के पूर्व विधायक डाहरे ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की, असपताल पहुंचाया, घायल लोगों की मदद करने की अपील भी की

दुर्ग। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने की अपील की है। वह खुद एक सड़क हादसे के दौरान घायल लोगों की मदद करने आगे आए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना उस समय की है जब पूर्व विधायक डाहरे ग्राम गिरहोला सेमरिया से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर रिसाली लौट रहे थे। इस दौरान नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम अहेरी बिरभाट के पास टाटा पंच कार और पल्सर बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहन सड़क पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और चालक घायल हो गए।

पूर्व विधायक डाहरे ने देखा कि सड़क पर घायलों की मदद के लिए कोई नहीं था, तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद के लिए एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें नजदीकी सुपेला शासकीय अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों से अस्पताल में घायलों का इलाज अच्छे से कराने और उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

पूर्व विधायक डाहरे ने बताया कि घायलों ने अपनी पहचान मुंगेली निवासी के रूप में बताई है, और उन्होंने उनके परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी। उन्होंने कहा कि घायलों के परिजन भिलाई के लिए रवाना हो चुके हैं। पूर्व विधायक डाहरे ने अपील की है कि हम सभी को सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करनी चाहिए और इंसानियत की मिसाल पेश करनी चाहिए।

Exit mobile version