CG के पूर्व CM रमन और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल बनेंगे भोले बाबा की बाराती; दया द्वारा महाशिवरात्रि पर भिलाई आने का न्यौता स्वीकारा… पहले भी आ चुके हैं दोनों नेता; महाशिवरात्रि पर निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात

  • 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भव्य निकलेगी भोले बाबा की बारात
  • बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी भोले बाबा की बारात की तैयारी में जुटे
  • आमंत्रण कार्ड बांटने का सिलसिला लगातार जारी

भिलाई। हर साल की तरह इस साल भी भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भिलाई आएंगे। खुर्सीपार में निकलने वाली भोले बाबा की बारात के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। समिति के अध्यक्ष और भाजपा पार्षद दया सिंह ने पूर्व सीएम रमन व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर आमंत्रण कार्ड सौंपा है। निमंत्रण में दया ने आयोजन से संबंधित जरूरी जानकारी दी। इस साल आयोजन को लेकर क्या-कुछ तैयार है? क्या-क्या भव्य कार्यक्रम होंगे? इस बार नया क्या होगा, ऐसी तमाम जानकारी दया सिंह ने रमन और धरमलाल कौशिक को दिए हैं। दोनों नेताओं ने भोले बाबा की बारात में शामिल होने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। संभवत: दोनों नेता कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

तैयारी में कोई कमी नहीं,
बता दें भिलाई में 18 फरवरी को निकलने वाली भोले बाबा की बारात के लिए न्यौता देने का काम शुरू हो गया है। भोले की बाबा बारात के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व पार्षद दया सिंह ने दोनों नेताओं से मुलाकात कर न्यौता दिया। दया सिंह ने दोनों प्रमुख नेताओं से आग्रह किया है कि वे भिलाई के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में शामिल हो। उन्होंने दया के आमंत्रण को स्वीकारा है। कहा है कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि भोले बाबा की बारात में शामिल हो।

कई रूट में निकलती है भोले बाबा की बारात
भिलाइयंस का इंतजार खत्म होने वाला है। भोले बाबा की बारात निकलने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में यह आयोजन खास होने वाला है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह आयोजन होने जा रहा है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से लगातार महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जाती है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी जबरदस्त चल रही है। बारात इंदिरा नगर हथखोज से सुबह 11.30 बजे से निकलेगी। बारात का स्वागत रात 8.30 बजे किया जाएगा।

झांकियों को लेकर तैयारी पूरी
हर बार की तरह इस बार भी केरल और आंधप्रदेश की झांकी विशेष होगी। केरल की झांकी में हनुमान भगवान का विशाल रूप देखने को मिलेगा। हंश पक्षी नृत्य डांस होगा। यह 12 लोगों द्वारा किया जाएगा। शिव भगवान बूढ़ा नृत्य 10 टीमों द्वारा किया जाएगा। शिव बारात भूत पिशाच की 12 टीमें रहेंगी। वहीं आंधप्रदेश की झांकी भी खास होने वाली है। श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल की विशेष प्रस्तुति होगी।

अग्रसेन भवन में होगी विशेष पूजा
बाबा की बारात से पहले भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन भिलाई में यह आयोजन किया जाएगा। इस बार महाबारात में हरियाणा सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिंदी USA सेंट लुईस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया...

सेंट लुइस, USA। हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, 14 अप्रैल को शानदार सफलता और उत्साह के...

CG में हैवानियत की हद पार: शादी के कार्यक्रम...

CG में हैवानियत की हद पार सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात से पूरे इलाके...

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

ट्रेंडिंग