पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा और पूर्व पार्षद भारती के खिलाफ दर्ज केस होगा खात्मा!…पुलिस ने खात्मा रिपोर्ट कोर्ट को भेजा, सुभाष साव मामले में क्या कहती है पुलिस की रिपोर्ट

भिलाई। पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा और सुभाष साव केस में नया मोड़ आ गया है। पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा और पूर्व पार्षद डॉ. दिवाकर भारती के खिलाफ दर्ज केस अब खात्मा होने जा रहा है। दुर्ग पुलिस की ओर से रिपोर्ट सबमिट की गई है। सीजेएम के समक्ष रिपोर्ट में पूरे घटना का विवरण है।

  • इसके अलावा जो महत्वपूर्ण बात है, वो ये कि, एफआईआर दर्ज होने से पहले ही मामले की जांच हो गई थी।
  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद अरोरा और भारती के खिलाफ एफआईआर हुई।
  • फिर इस मामले की पुलिस ने जांच की। तमाम पक्षों के बयानों को सुना और श्रद्धापात्र में डाले गए 5100 रुपए को जब्त किया।
  • इस दौरान पंडित की मौजूदगी रही।
  • दुर्ग पुलिस की ओर से जांच अधिकारी ने कोर्ट को लिखा है कि- प्रार्थी के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र पर अभियुक्तगणों के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किये जाने की याचिका माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर मे दायर किया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तगणो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
  • अपराध की विवेचना प्रार्थी के द्वारा अभियुक्तगणों के खिलाफ प्रस्तुत शिकायत पत्र पर किया जा चुका था।
  • अभियुक्तगणों को माननीय सत्र न्यायालय दुर्ग से अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया है किन्तु प्रकरण की अब तक की विवेचना से अभियुक्तगणो के खिलाफ अभियोजित करने योग्य ठोस एवं सुसंगत साक्ष्य के अभाव मे प्रकरण मे खात्मा कमांक 22 / 2022 चाक किया गया जो स्वीकृति हेतु न्यायालय प्रस्तुत है।
Exit mobile version