छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो का निधन, कल रामनगर मुक्तिधाम भिलाई में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो का आज सुबह श्री शंकराचार्य हास्पीटल में निधन हो गया। 13 दिसंबर को अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर औद्योगिक क्षेत्र भिलाई निवासी उद्योगपति सुरेंद्र सिंह केम्बो (78 वर्ष) पत्नी लायनेस तृप्ता कौर और तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

श्री केम्बो वर्ष 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लायंस क्लब, बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत, सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर, प्रेस क्लब सहित अनेक समाजसेवी संगठनों में अलग-अलग पदों पर सक्रिय भूमिका में रहे हैं। श्री शंकराचार्य हास्पीटल में 13 दिसंबर से आईसीयू में उनका उपचार हो रहा था। कल ही उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उन्हें वार्ड में लाया गया। निमोनिया होने के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत तथा हृदय की धड़कनें भी प्रॉपर वर्क नहीं कर पा रही थीं। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

शनिवार को सुबह नंदनी रोड स्थित निवास से सुबह 11 बजे श्री केम्बो की अंतिम यात्रा निकलेगी। रामनगर मुक्तिधाम में दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह कैम्बो के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण अग्रवाल, भिलाई शहर जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, उद्योगपति के के झा रतन दास गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

Exit mobile version