सेक्टर-2 तालाब में छठ महापर्व: पूर्व मंत्री पांडेय ने की पूजा-अर्चना, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य…लोगों से मुलाकात कर दी बधाई, देखिए तस्वीरें

भिलाई। सूर्यदेव की उपासना व लोकआस्था के महापर्व छठ का आज चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज प्रातः सेक्टर -2 छठ तालाब पहुंचकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा- अर्चना की।

इस दौरान छठ तालाब में इस महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं का माहौल देखते ही बन रहा था। पाण्डेय ने इस दौरान श्रद्धालुओं से भेंट की और उन्हें इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छठी मईया और भगवान भास्कर से भिलाईवासियों के सुख- शांति और समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात वे रिसाली छठ तालाब पहुंचे एवं मंदिर में पूजा- अर्चना करने के पश्चात श्रद्धालुओं से भेंट कर प्रसाद ग्रहण किया।

Exit mobile version