बिहार में पूर्व मंत्री के पिता की हत्या, घर में मिला शव, घटना की जांच के लिए SIT गठित

CRIME NEWS : बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने दरभंगा के घुर में घुसकर धारदार हाथियार से हमला किया है. मौके पर घर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसपी की अगुवाई में एसआईटी जांच करेगी।

घटना मंगलवार सुबह दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना के जीरत गांव की है। जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है वे मुंबई में रहती हैं। बता दें कि मुकेश सहनी बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। VIP महागठबंधन में शामिल है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कई जनसभाएं की थीं।

Exit mobile version