भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव गुरमीत हनी सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है। उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी BJP जॉइन किया है। गुरमीत हनी सिंह ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और अन्य पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर वैशाली नगर विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने गुरमीत हनी सिंह को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


