महादेव BOOK के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई…सेक्टर-1 में चल रहा था महादेव का पैनल, चार गुर्गे पकड़े गये

भिलाई। भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग पुलिस ने महादेव बुक से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। भठ्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेलशन चौक सेक्टर 1 दबिश देने पर चार युवक महादेव बुक चलाते गिरफ्तार किए गए है।

आरोपियों के मोबाइल को चेक करने पर पुलिस को महादेव आईडी से जुड़े होने की जानकारी मिली। बैंक खाते में हुए सभी ट्रांजेक्शन के बारे में पत्राचार किया गया। युवकों के पास से 1 लैपटाप, 4 मोबाइल बरामद किया है।

आरोपियों के नाम:-
-प्रतीक सिंह, क्वाटर नंबर 9 सी क्रास स्ट्रीट सेक्टर 1, 34 वर्ष
-भरत राव, क्वाटर नंबर 5 ए सड़क एवेन्यू सी सेक्टर 2, 26 वर्ष
-मोहनीष गुप्ता, क्वाटर नंबर 7 बी सड़क 2 सेक्टर 1, 30 वर्ष
-जयकृष्णा, क्वाटर 4 डी सड़क 16 सेक्टर 2, 36 वर्ष

Exit mobile version