CG – वायरल VIDEO: एक ही स्कूटी में चार स्टूडेंट्स ने किया जानलेवा स्टंट… ‘नीबू चाट ले’ सांग में बनाया रिल्स… सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई, आप भी देखिए

एक ही स्कूटी में चार स्टूडेंट्स ने किया जानलेवा स्टंट… ‘नीबू चाट ले’ सांग में बनाया रिल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है की एक बाइक में चार छात्रों का जानलेवा रिल्स बना रहे है। वीडियो के सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। पकड़े गए चारो युवक पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के छात्र है।

दरसअल, 20 मार्च को दोपहर 3 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर एक्टिवा CG 04 ML1883 में बिना हेलमेट चार छात्र जानलेवा स्टंट करते हुए जा रहे थे। वायरल वीडियो SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल के संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। ASP जयप्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में वाहन चालक सहित सभी लड़को को घंटे भर के भीतर में पकड़ कर वाहन जब्त किया गया है।

रायपुर पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज
दो पहिया वाहन activa में लापरवाही पूर्वक तीन सवारी स्टंट करते सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले वाहन चालकों पर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक एवं सवार को पकड़कर उनका पंचनामा तैयार कर माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही वाहन जप्त कर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।

बता दें कि आज दिनांक 20 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर वाहन एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम एल 1883 का चालक लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट तीन सवारी स्टंट करते हुए वाहन चलाते हुए जा रहा था। उपरोक्त वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में थाना यातायात टाटीबंध एवं थाना सरस्वती नगर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वाहन चालक एवम सवार लड़को को घंटे भर के भीतर पकड़ कर वाहन जप्त किया गया। साथ ही पंचनामा तैयार कर प्रकरण न्यायालय भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा वाहन चालक का लाइसेंस निलंबन हेतु पृथक से कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध विशाल कुजुर द्वारा बताया गया की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम एल 1883 का चालक तेजराम सिन्हा पिता लीलाधर सिन्हा उम्र 24 वर्ष लालपुर रायपुर द्वारा आज दिनांक 20 मार्च 2023 को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अपने में एक्टिवा वाहन में लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट के तीन सवारी स्टंट करते वहां चला रहा था जिसे सोशल मीडिया में अपलोड किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर यातायत थाना टाटीबंध एवं सरस्वती नगर थाना स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन चालक एवं सवार छात्रों को पकड़ा पकड़ा गया एवं उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 39/192, 125/194 ,(C)129/194(D), 184, 130(3) के तहत पंचनामा तैयार किया गया है। जिसे कल न्यायालय पेश किया जाएगा इसके अतिरिक्त वाहन चालक के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पृथक से की जा रही है बताया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...