भिलाई। भिलाई में स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच मेडिकल क्रिकेट क्लब एवं बंसल ब्रदर के मध्य खेला गया। मेडिकल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जसमें तेज प्रताप के 47 शुभम के 20 रनों की बदौलत निर्धारित आठ ओवर में 91 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल ब्रदर की टीम केवल 38 रन ही बन पाई और मेडिकल क्रिकेट क्लब ने 53 रनों से मैच जीत लिया।
दूसरा मैच भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सिसकाल के मध्य खेला गय। भिलाई इस्पात संयंत्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया बीएसपी के बल्लेबाज दीपक ने 38 मिर्जा ने 18 रनों की बदलत निर्धारित आठ और में 73 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी से स्कूल की टीम कोई अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और चार विकेट पर 51 रन ही बन पाई।
कल का पहला मैच हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट मैदान में साइ राम ऑटोमोबाइल एवं टेक बी के मध्य, दूसरा मैच भिलाई टाइम्स एवं शिवनाथ ऑटोमोबाइल के मध्य खेला जाएगा। वहीं शांति नगर दशहरा मैदान में पहला मैच बीएम शाह अस्पताल विरुद्ध मेडिकल क्रिकेट क्लब, दूसरा मैच बीएम शाह अस्पताल एवं बंसल ब्रदर के मध्य खेला जाएगा। 26 जनवरी को किसी तकनिकी कारण वश भिलाई टाइम्स का पहला मैच नहीं हो पाया। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी है।