महतारी वंदन में फर्जीवाड़ा मामला : कैफे संचालक गिरफ्तार, सनी लियोन के नाम से पोर्टल में किया था एंट्री

जगदलपुर। फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में एंट्री करने वाले सायबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ लेने के मामले में बस्तर नगर पंचायत के सायबर कैफै संचालक नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि योजना के तहत फॉर्म भरने से लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए सायबर कैफे के कम्प्यूटर का उपयोग किया गया है। पुलिस ने सायबर कैफे संचालक नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाए थे। उसने ही सारे डॉक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किए थे। दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था।

बताया जा रहा कि इस काम में पहले गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का इन्वॉल्वमेंट नहीं था, लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे। ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया है। वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित किया गया है।

Exit mobile version