पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर मांगे 15 लाख: न नौकरी मिली और न पैसा…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है। पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मिलेश चतुर्वेदी, केवल कुमार बांधे, कुंदन कुमार ने पुलिस में आरक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर कुल 15 लाख रुपये वार्ड 2 फरसगॉव जिला कोण्डागांव निवासी दीपेन्द्र कुमार नाग 35 वर्ष ने लिया था।

घटना की पीड़ित ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी दीपेन्द्र कुमार नाग को खोजबीन करने टीम बनाई गई। टीम एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू के दिशा निर्देश में पुलिस काम कर रही थी। पुलिस के डर से आरोपी दीपेन्द्र कुमार नाग लगातार अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। रानीतराई पुलिस और साईबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे गृहग्राम फरसगॉव जिला कोण्डागाँव से पकड़ा गया।

कार्रवाई में सउनि नकुल ठाकुर, सउनि रेमन साहू, प्र० आर० लोकेश लहरी, आर० तालेन्द्र चंद्राकर० आर० डिकेश बंछोर, आर० धनंजय सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version