CG – 5 लाख की ठगी: पटवारी की वैकेंसी निकली है… नौकरी लगवा दूंगा कहकर शातिर ने ऐंठे पैसे… लिस्ट में नहीं आया नाम, आरोपी गिरफ्तार

डेस्क। मंत्रालय में पहचान बताकर पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा ने 28 अगस्त को चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा शशांक मसीह की रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान जुगल किशोर साहू से मुलाकात हुई थी।

बातचीत के दौरान उसने शशांक को बोला कि मंत्रालय में उसकी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना। अभी पटवारी की वैकेंसी निकली है, नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए 500000 रुपए लगेंगे। जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा और ढाई लाख रुपए काम होने के बाद देना होगा। इस पर प्रार्थी के द्वारा जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दे दिए। किंतु पटवारी में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ।

फोन लगाकर बात करने पर दूसरी सूची में नाम आने की बात कहते हुए बाकी के रकम को देने की बात कही। तब आरटीजीएस के माध्यम से ढाई लाख रुपए ट्रांसफर किया था। दूसरी सूची में भी नाम नहीं आने पर पैसे वापस करने कहा, तो गोल मोल जवाब देते हुए घूमाने लगा था।

पीड़ित ने चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी जुगल किशोर साहू के रायपुर जिले के शेजबाहार में छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Exit mobile version