CG में दोस्त ने ले ली दोस्त की जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बहन के साथ अवैध संबंधों के शक में युवक ने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद दोस्त की लाश को तालाब में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के आरोपित हेमलाल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहोला का मामला है। आरोपी का नाम हेमलाल साहू 22 वर्ष है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गिरधारी रात्रे 22 वर्ष चार दिसंबर से लापता था। दो दिनों तक तलाश करने के बाद भी युवक नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। परिजनों ने संदेह के आधार पर पुलिस को गिरधारी के दोस्त हेमलाल साहू पर शक जताया। पुलिस ने हेमलाल साहू को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर सका और अपने दोस्त गिरधारी रात्रे की हत्या करने की बात कबूल की।
हेमलाल ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि गिरधारी का उसकी बहन के साथ अवैध संबंध था। इसी का बदला लेने के लिए 4 दिसंबर को आरोपी ने गिरधारी को राजिम के ग्राम गिरोला बुलाया। यहां पर चाकू से हत्या करने के बाद उसके शव को वहीं के एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है।