भिलाई। सरकारी उपक्रम एफएसएनएल का टेंडर 10 जुलाई को निकलेगा जिसके साथ ही एफएसएनल का कार्य निजी हाथों में चले जाएगा। FSNL सेल के स्क्रैप को एकत्रित करने का कार्य करती है जिसमे नियमित और ठेका श्रमिक कार्य करते है। कुछ वर्षो से इसको बेचे जाने की प्रक्रिया जारी थी। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए FSNL कर्मचारी यूनियन ने कर्मियों की आपात बैठक बुलाई गई।

FSNL कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की यूनियन 10 जुलाई के बाद अपनी रणनीति पर फैसला लेगी। FSNL कर्मचारी यूनियन किसी भी हालत में FSNL के कर्मियों का अहित नहीं होने देगी। कर्मियों के कार्य को प्रभावित नही होने नहीं देगा और हर स्तर पर संघर्ष करेगी। कर्मियों को एकता बनाए रखना होगा।
बैठक में सैकड़ों कर्मी उपस्थित हुए तथा 10 जुलाई के बाद के बैठक में रणनीति पर फैसला लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के उप महासचिव प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, FSNL यूनियन से मोहमद ईशा, एस रहमान,नेगी एवं सेकडो कर्मी उपस्थित थे।