कोण्डागाँव। केशकाल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना दिनांक के 20 दिन बीतने के बाद 29 अगस्त को पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़िता द्वारा केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के चंद घंटों में ही कोंडागांव सायबर सेल व केशकाल पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोंडागांव एसपी वाय अक्षय ने पांचों आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आज केशकाल पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण मामले का खुलासा करेगी।

बता दें कि 9 अगस्त की शाम सिलाई मशीन लेने के लिए घर से निकली युवती के साथ 5 युवकों ने ज़बरदस्ती अनाचार किया था, लेकिन बदनामी के डर से पीड़िता व उसके परिजनों ने थाने में किसी प्रकार का रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाया था। घटना ले 20 दिन बाद 29 अगस्त को पीड़िता व उसके परिजन केशकाल थाना पहुँचे और सम्पूर्ण घटना के सम्बंध में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कारवाई की मांग की। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल पुलिस ने तत्काल पांचों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 70, 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया।

चंद घंटों में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आज दोपहर केशकाल पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण मामले का खुलासा करेगी।