छत्तीसगढ़ में नर्सिंग स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की कोशिश; सुनसान रोड में बदमाशों ने बाइक से रास्ता छेका… युवती के दोस्त को पीटा, फिर जबरदस्ती बलात्कार करने झाड़ियों में ले जाने लगे… 1 नाबालिग समेत 4 अरेस्ट; पुलिस ने निकाला जुलुस

– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छात्रा से रेप की नाकाम कोशिश
– आरोपियों ने रास्ता रोका फिर युवती के दोस्त की कर दी पिटाई
– युवती से गैंगरेप करने की मंशा से जबरदस्ती झाड़ियों में ले जाने लगे आरोपी
– युवती के दोस्त ने शोर मचाया तब आरोपी वहां से भागे
– आरोपियों ने मोबाइल, कैश और मेकअप का सामान भी लुटा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बड़ी वारदात टल गई। दरहसल जिले में 4 बदमाशों ने एक युवती के साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया। पीड़ित युवती नर्सिंग स्टूडेंट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की देर शाम छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर लगरा स्थित शासकीय छात्रावास अपने दोस्त से मिलने जा रही थी।

रास्ते में सुनसान जगह पर उन्हें देख चार युवकों ने बाइक अड़ाकर रोक लिया। फिर युवती के दोस्त की पिटाई करते हुए छात्रा से छेड़खानी कर उसे फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाते हुए झाड़ियों की तरफ लेकर जाने लगे। बदमाशों की हरकतों को देखकर युवती के दोस्त ने शोर मचाया, तब आरोपी वहां से भाग निकले।

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश करते हुए छेड़खानी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका सरे आम जुलूस निकाला। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

बदमाशों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की। फिर छात्रा के दोस्त की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोबाइल, आठ सौ रुपए और कास्मेटिक किट लूट लिए। उनके चंगुल से छूटे युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

युवक ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को लेकर सरकंडा थाने पहुंची। उनका बयान लेने के साथ ही केस दर्ज कर पूरी रात बदमाश लड़कों की जानकारी जुटाकर एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सरकंडा टीआई फैजूल शाह ने बताया कि जांच के दौरान लगरा निवासी एक संदेही युवक भरत केंवट को पकड़कर पूछताछ की, तब उसने अपने नाबालिग दोस्त और दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने गांव के ही अजय पटेल (28) और छतलाल केंवट (23) के साथ ही नाबालिग को भी दबोच लिया।

पूछताछ में उनके पास से नकदी, मोबाइल और कास्मेटिक किट बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि, इस तरह का अपराध करने वाले आरोपियों में पुलिस के प्रति खौफ रहे। इस कार्रवाई में एएसआई दिनेश तिवारी सहित उनकी टीम शामिल रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...