CG में फिर से गैंगरेप का मामला
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की युवती शौच के लिए गई थी तभी तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
हरिभूमि.कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबक युवती अपने घर के बाहर वाशरूम के लिए गई हुई थी। इसी बीच 3 युवकों ने उसे उठा लिया और पैरावट में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। हद तो तब हो गई जब दुष्कर्म होने के बावजूद पुलिस ने तीनों आरोपियों को छेड़छाड़ के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा है। हालांकि युवती के साथ उनके परिजन पुलिस थाने पहुंचे थे। यह पूरा मामला बेरला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
प्रदेश में लगातार युवतियों से गैंगरेप के मामले सामने आ रहे है। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद में युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल था। इसके बाद रायपुर के ही जयस्तंभ चौक पर स्थित पुलिस थाने के पास पार्किंग में युवती के साथ तीन लोगों ने रेप किया। इन दोनों वारदात की आग अभी बुझी नहीं थी कि एक और मामला सामने आ गया है।