भिलाई में गैंगवार: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्थर से सिर भी कुचला… पुलिस कर रही जांच

भिलाई। दुर्ग जिले में एक बार फिर से गैंगवार के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस बार पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के देवबलोदा गांव में एक युवक पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया फिर जब युवक जमीन पर गिर गया तो बड़े ही निर्मम तरीके से मृतक के सिर को भारी पत्थर से कुचल दिया गया। पुलिस की मने तो 8-9 लोगों ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, वहीं कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

जहां पर हुई युवक की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात बुधवार देर रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान 35 वर्षीय एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली के रूप में हुई है, वह चरोदा के सी केबिन के पास गांधीनगर देवबलोदा में रहता था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि ब्रूसली भी आदतन अपराधी किस्म का था। चर्चा है कि, पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या उसके बीच के लोगों ने की है। उन लोगों ने पहले ब्रुसली को शराब पार्टी के लिए बुलाया। सभी लोगों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद एक राय होकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जब वो वहीं पर ढेर हो गया तो पास पड़े पत्थर से उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया गया।

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। भिलाई तीन पुलिस के साथ ही साथ क्राइम टीम को मिलाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,स्थानीय लोगों से ने बताया कि चिरंजीवी क्षेत्र में जुआ सट्टा खिलाने के साथ ही गांजा और शराब जैसे मादक पदार्थों की बिक्री करता था। इसे लेकर उसकी कई आपराधिक तत्वों से पुरानी दुश्मनी भी थी। उनके बीच क्षेत्र में गैरकानूनी काम करने के लिए अक्सर तनातनी होती थी। कई बार उनके बीच बड़ी मारपीट भी हो चुकी थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...