भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बहुचर्चित महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपित व गैंगस्टर तपन सरकार का नाम एक बार फिर से एक हत्याकांड में जोड़े के कारण सुर्खियों में है। होली के दिन खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या हुई थी। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की तपन सरकार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है की खुर्सीपार पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य अपराध मे शामिल होने पर भी पूछताछ चल रही है।