नगर पालिका परिषद ने बड़े टैक्स बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करते हुए उनके नाम की सूची कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी है। नगर पालिका में 10 हजार रुपये से ऊपर के सभी बकायेदार हैं, उनके खिलाफ पालिका प्रशासन ने नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत सम्पत्ति कुर्की की करने की तैयारी शुरू कर दिया गया है।

नगर पालिका परिषद को कर्जमुक्त करने के लिए टैक्स बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पालिका के अधिकारी सभी बकायेदारों उपभोक्ताओं को नोटिस जारी टैक्स जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। समय अवधि में टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब आरआरसी जारी करने की तैयारी कर रही है। बुधवार को पालिका ने बड़े बकायेदारों के नामों की सूची पालिका कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी है।
नगर पालिका परिषद के सीएमओ नारायण साहू ने बताया कि 295 उपभोक्ताओं पर लगभग 25 लाख रुपये का सम्पत्ति एवं समेकित टैक्स बकाया है। जिसमें से 80 ऐसे उपभोक्ता है, जिन पर 10 हजार से ज्यादा का बकाया है। इनके नाम कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा किये गए हैं। इनके नाम शहर के चौराहों पर चस्पा करने के साथ जल्द उनके खिलाफ वसूली की कार्यवाही छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के तहत आरआरसी जारी करने की कार्रवाई कराई जाएगी।
देखिये लिस्ट :-