भिलाई TiMES BIG BREAKING: भिलाई के इस क्लिनिक में युवती ने किया सुसाइड… शाम से नहीं उठा रही थी कॉल; दरवाजा खुला तो फैन से लटकी मिली डेड बॉडी… पुलिस जाँच में जुटी; डॉ. ने बताया- फोन पर हुई थी किसी से बहस…पढ़िए

भिलाई। छत्तीसगढ़ के VVIP जिले दुर्ग के भिलाई टाउनशिप में बड़ी वारदात हुई है। निजी क्लिनिक में काम करने वाली 19-20 साल की युवती ने अपनी जान दे दी है। भिलाई के सेक्टर-6 A मार्किट में स्थित डॉ. वर्मा नेत्र चिकित्सालय एवं ऑप्टिकल्स में वहां काम करने वाली युवती ने फांके से लटक कर सुसाइड कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिल्पी ठाकुर ने क्लिनिक के ऊपर एक रूम में आत्महत्या की है। ये मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

2-3 महीने पहले से कर रही थी काम
बताया जा रहा है कि, सुसाइड करने वाली युवती शिल्पी ठाकुर 2-3 महीने से क्लिनिक में काम कर रही थी। उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर पिछले कुछ सालों से क्लिनिक में अटेंडेंट का काम करती है। मृतक शिल्पी ठाकुर शाम से ही कॉल नहीं उठा रही थी।

बड़ी बहन को लगा की शिल्पी चले गई है घर
डॉक्टर वर्मा ने भिलाई टाइम्स को बताया कि, “शिल्पी ठाकुर नाम की लड़की उनके क्लिनिक में काम करती थी। शिल्पी के पास क्लिनिक की चाबी रहती है। शिल्पी ठाकुर की बड़ी बहन भी इस क्लिनिक में काम करती है। शाम को शिल्पी नजर नहीं आई तो उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर ने मुझे बताया की शिल्पी कही चली गई है… वो दिख नहीं रही है। तो उसने शिल्पी को कॉल लगाया तो उसने कॉल नहीं उठाया,,, तो उसे ऐसा लगा की वो घर चली गई है।”

ऊपर के रूम का दरवाजा था लॉक
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि, “इसके बाद हम सब क्लिनिक बंद कर के अपने अपने घर चले गए। जिसके बाद मुझे फ़ोन आया की शिल्पी अभी तक घर पहुंची नहीं है। श्वेता ठाकुर जो शिल्पी की बड़ी बहन है उसने मुझसे कहा की कही शिल्पी क्लिनिक में ही तो नहीं रह गई। क्योकि इनके पास चाबी रहती है क्लिनिक की…. जब क्लिनिक खोल के देखा तो पता चला ऊपर का एक दरवाजा अंदर से लॉक है।”

पंखे से लटकी थी लाश
डॉक्टर वर्मा ने बताया की, “उन्हें जानकारी मिली की कॉल करने से मोबाइल की आवाज उस रूम के अंदर से आ रही थी। तो उन्होंने मुझे बुलाया और मैं तुरंत क्लनिक पहुंचा। मैंने और शिल्पी के पिता और 2-3 लोगों ने मिल कर रूम का दरवाजा तोड़ा। तो हमने देखा की शिल्पी रूम में पंखे से लटकी हुई थी। उसने फंसी लगाकर की सुसाइड कमिट किया था।”

फोन पर हुई थी बहस
जब भिलाई टाइम्स के रिपोर्टर संजय सिंह ने डॉक्टर वर्मा से पूछा कि, “क्या आपने ये सब होने के पहले शिल्पी के हाव भाव में कोई बदलाव देखा था?” तो डॉक्टर वर्मा ने इस सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि, “शिल्पी का किसी से फ़ोन में झगड़ा हो रहा था। मुझे लगा उसका किसी फ्रेंड या घर वालों से बहस हो रहा होगा तो मैंने उस मामले में धकल नहीं दिया।”

पुलिस ने शुरू की जाँच
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया। डेड बॉडी का पंचनामा कर पोस्ट मोर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे का खुलासा पुलिस जाँच के बाद करेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग