CG – ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत: हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस

Girl dies after being hit by a train

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक लड़की के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जम गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है। माना जा रहा है कि लड़की ट्रेन में चढ़कर कहीं जा रही थी। मगर वह हादसे का शिकार हो गई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू की जांच कर रहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार की रात 8:30 बजे सूचना मिली की रेलवे साइडिंग के अप लाइन में एक अज्ञात युवती ट्रेन से कट गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसी दौरान युवती की पहचान की गई थी.।

बताया जा रहा है की युवती का नाम रूही चौहान था। रूही चौहान चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा की रहने वाली थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा का खुलासा हो सकता है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है की युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी जान ली है। या फिर वह हादसे का शिकार हुई है।

Exit mobile version