ढाई साल की बच्ची की हत्या: पिता ने ही बच्ची का गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट…दुर्ग पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

भिलाई। नशा से नाश होता है…ये कहावत रोज सच साबित होती है। जब-जब एक नशेड़ी किसी न किसी वारदात को अंजाम देता है, तब-तब ये कहावत सच होती दिखती है। आज फिर ये कहावत सच हुई है। पाटन के सिपकोन्हा गांव की घटना है।

जहां एक पिता ने ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी। गला दबाकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। पाटन पुलिस ने बताया कि ग्राम सिपकोन्हा पाटन निवासी योगेश टंडन 34 वर्ष का विवाद उसकी पत्नी सरस्वती टंडन के साथ विवाद होने से मायके चली गई।

उसके बाद से योगेश मारने की धमकी लगातार देता था। बुधवार की रात लवन्या को गला दबाकर हत्या कर दिया। आसपास के लोगों ने जब पाटन पुलिस को जानकारी देने पर मौके पर पहुंची तो आरोपी पिता को पकड़ लिया। आरोपी की तीन बेटी, एक बेटा है। आरोपी शराब का आदी था। पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। कई दिनों से घटना को अंजाम देने मौका की फिराक में था।

बुधवार को मौका मिलने पर घटना को अंजाम दिया। पाटन टीआई शिवानंद तिवारी ने बताया कि पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। बुधवार रात की घटना है।

Exit mobile version