भिलाई में छात्रा ने की खुदकुशी: कांपीटेटिव एग्जाम की कर रही थी तैयारी, नौकरी की आस टूटी और झूल गई फंदे पर

भिलाई। लोगों के अंदर में धैर्य बड़ी चीज होती है। जिसके पास धैर्य है वो सफलता की राहों में बढ़ जाता है। ये बातें कई बड़े मंचों पर महान विद्वान कहते आ रहे हैं। बावजूद उनकी बातों पर लोग अमल नहीं के बराबर कर रहे हैं। ये बातें इसलिए आज कहनी पड़ रही है क्योंकि, खुदकुशी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला, खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। जहां एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।

छात्रा का नाम कुमारी सुषमा साहनी है। वह 28 वर्ष की थी। खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, मछली मार्केट खुर्सीपार निवासी कुमारी सुषमा साहनी 28 वर्ष ने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

इस दौरान उसे नौकरी नहीं लग पाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या किया है। बताया गया कि वह नौकरी को लेकर परेशान रहती थी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।