जिस प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी, प्रेमिका ने उसी का कर दिया मर्डर: रंगरलिया मनाते देख लिया भाई ने, फिर…

मल्टीमीडिया डेस्क। कुछ देर पहले जिस आशिक के साथ हमबिस्तर थी, प्रेमिका ने उसी की हत्या कर दी। वजह यह थी की भाई ने अपने बहन को उस शख्स के साथ हमबिस्तर होते पकड़ लिया था।

भाई के गुस्से का शिकार होने के डर से बहन ने भाई के साथ मिलकर अपने ही आशिक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि अपना गुनाह छिपाने दोनों ने लाश को ठिकाने भी लगा दिया लेकिन यह जुर्म ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया। लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने अंधे कत्ल के इस मामले को सुलझा लिया और हत्यारे भाई-बहन को जेल भेज दिया।

लव, सेक्स और फिर मर्डर से जुड़ा यह हैरान कार देने वाला सनसनीखेज मामला एमपी के ग्वालियर का हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मरने वाला शख्स ट्रक ड्राइवर था। जानकारी के अनुसार पुलिस को 27 जनवरी को कठैल रोड पर एक अज्ञात लाश मिली थी जिसकी पहचान राजवीर बघेल के तौर पर की गई। वह डबरा में एक ट्रांसपोर्टर के यहाँ नौकरी करता था।

जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ की मृतक ड्राइवर राजवीर का वीरपुर इलाके के एक घर में आना जाना था। इस मामले की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस उस घर तक पहुंची और फिर वहां मौजूद महिला से पूछताछ शुरू की। महिला ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया लेकिन कड़ाई बरतने पर उसने परत-दर-परत क़त्ल की पूरी कहानी बयां कर दी। उसने कबूल किया की अपने भाई के साथ मिलकर राजवीर की हत्या की हैं। बहन की निशानदेही पर पुलिस ने जल्द ही आरोपी भाई को भी हिरासत में ले लिया।

महिला ने बताया की राजवीर उसका आशिक था और दोनों के बीच जिस्मानी सम्बन्ध थे। हत्या की रात भी राजवीर उसके घर पहुंचा था। दोनों हमबिस्तर थे तभी उसका भाई घर पर आ धमका। इसके बाद गुस्से से तिलमिलायें भाई ने अपने मफलर से राजवीर का गला घोंट दिया। इस मर्डर के बाद दोनों ने मिलकर राजवीर की लाश को सड़क किनारे फेंक दिया और खुद वापिस लौट आएं। हालांकि महिला का दावा हैं की वह राजवीर से छुटकारा चाहती थी, लेकिन वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। बहरहाल पुलिस ने हत्यारे भाई बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

Exit mobile version